राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन, मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने किया उद्घाटन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अशियाचक मोहल्ला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया किया गया.

इससे पूर्व एसकेआर कॉलेज पहुंचने पर प्रति कुलपति ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू और लाला बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद कॉलेज के सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद के द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि और अन्य लोगों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.



इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राहुल कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में आर एस कॉलेज तारापुर के पूर्व प्राध्यापक डॉक्टर शकील रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद आदि लोग मौजूद थे. मंच संचालन का काम प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक रोशन कुमार ने योजना को सफल बनाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं किया. वही इस अवसर पर इस वर्ष इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर हिमांशु कुमार तथा विज्ञान संकाय में जिला टॉपर श्रेयांश भूषण, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रोहित कुमार को प्रति कुलपति द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय सेमिनार के बारे में डॉक्टर नवल प्रसाद ने बताया कि इस दौरान जल जीवन हरियाली, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आपदा प्रबंधन,वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On