*जिले भर के शिक्षकों को आपदा को लेकर किया गया प्रशिक्षित..कोविड-19 से लड़ने के भी सीख रहे उपाय*

Please Share On

Barbigha-मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बरबीघा प्रखंड बीआरसी भवन, तथा महात्मा गांधी हाईस्कूल में आपदा से बचाव के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को कोविड-19 सहित अन्य आपदा जैसे भूकंप,अगलगी,वज्रपात,
शीतलहर,लू एवं मानव जनित आपदा से बचाव की जानकारी दी गई.प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए भी जागरूक करेंगे.इस संबंध में मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार ने

बताया कि प्रशिक्षण में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्वों से शिक्षकों को अवगत कराया गया. चरणबद्ध तरीके से प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आपदा से बचाव के लिए सभी विद्यालयों में आपदा प्रबंधन समिति का गठन विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होना है. इसमें छह बाल सांसद सदस्य,एक आपदा प्रबंधन मंत्री,दो बाल प्रेरक,विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक फोकल शिक्षक को सदस्य बनाया जाना है.प्रशिक्षण में कोरोना से बचाव पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षकों को प्राकृतिक तथा मानव जनित आपदा से बचाव व जागरूकता के लिए सभी विद्यालयों में कार्य योजना तैयार करने का निदेश दिया गया.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में चल रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक गुलशन कुमार,आमोद कुमार प्रियदर्शी संजय कुमार विनोद कुमार अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे. वही मास्टर ट्रेनर के रूप में संतोष कुमार,प्रभाकर पांडे, राखी कुमारी सिंह, श्रयनका कुमारी,रजनीश कुमार तथा नंद किशोर साव तथा बीआरसी मैनेजर दीनदयाल कुमार शामिल रहे.



Please Share On