पुरानी पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया हड़ताल, कई सरकारी कार्यालय रहे बंद

Please Share On

Sheikhpura: पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य मांगों को लेकर राजपत्रित कर्मचारी संघ के द्वारा पूरे देश भर में दो दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है. बरबीघा के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में भी सोमवार को पहले दिन इसका व्यापक असर देखने को मिला. स्वास्थ्य विभाग डाक विभाग, प्रखंड कार्यालय, बैंक कार्यालय सहित अलग-अलग कार्यालयों में ही कर्मचारी हड़ताल पर दिखे.

कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. बैंकों का ताला नहीं खुलने से दिनभर उपभोक्ता परेशान होते रहे. रेफरल अस्पताल बरबीघा में स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बरबीघा डाकघर में हड़ताल रहने के कारण कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. मामले को लेकर सुभानपुर गांव के शाखा डाकपाल अरुण कुमार ने बताया कि कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.



इसके अलावा कांट्रेक्ट पर नौकरी खत्म करने तथा नौकरी के नए अवसर बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी यह हड़ताल किया जा रहा है. बरबीघा रेफरल अस्पताल के फार्मासिस्ट मनोज कुमार सोलंकी ने बताया कि अगर सरकार अराजपत्रित कर्मचारी संघ की मांगे पूरी नहीं करते हैं तो लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद अगर सरकार पेंशन नहीं देगी तो हम लोगों का बुढ़ापा काफी तकलीफ  में बीतेगा. सरकार को इन सब बातों पर ध्यान देकर पुरानी पेंशन योजना चालू करना चाहिए.

Please Share On