एसकेआर कॉलेज से दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, बड़का भाई के बदले दे रहा था परीक्षा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने दो मुन्ना भाई को फर्जी तरीके से परीक्षा देते हुए पकड़ लिया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि सोमवार को बीए की परीक्षा चल रही थी.

परीक्षा हॉल में एंट्री के दौरान दो लड़कों पर प्राचार्य को शक हो गया. प्राचार्य ने अपने कक्ष में ले जाकर दोनों लड़कों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया और एडमिट कार्ड से उसका मिलान किया तो फर्जी पाया गया. जिसके बाद दोनों को पकड़ कर बरबीघा थाने के हवाले कर दिया गया. प्राचार्य के द्वारा दोनों लड़कों के विरुद्ध पर देखा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.



पकड़े गए मुन्नाभाई में से एक शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुगिया गांव निवासी उमेश दास का पुत्र श्याम कुमार है. वह अपने बड़े भाई श्याम नंदन के बदले परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. दूसरा पकड़ा गया मुन्ना भाई नालंदा जिला के रवि थाना क्षेत्र अंतर्गत भादवा गांव निवासी राजेश प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है. वह अपने एक चचेरे भाई कुशल कुमार की जगह है परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. दोनों मुन्ना भाई नकली एडमिट कार्ड बनाकर उस पर अपना अपना फोटो चिपकाकर परीक्षा हॉल पहुंचे थे. दोनों मुन्ना भाई को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.

Please Share On