आज बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट होगा जारी, यहां कर सकेंगे चेक

Please Share On

Desk: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज यानी 29 मार्च 2022 को जारी किया जा सकता है. जिसके बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके अलावा डीजी लॉकर ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा. गौरतलब है कि इस वर्ष तकरीबन 17 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

 



बताते चलें कि बिहार बोर्ड ने मोतिहारी जिले के छात्रों के लिए 24 मार्च को गणित विषय की दोबारा परीक्षा आयोजित की थी. जिसके चलते रिजल्ट में देरी हुई. हालांकि जानकारी के अनुसार अब मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किया जा सकता है.

 

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया था, ऐसे में 10वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी होगा. जिसके बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी आज ही जारी की जा सकती है. ऊपर दी गई वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र वैकल्पिक रूप से Onlinebseb.in, Biharboardonline.com के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Please Share On