(Chandan Kumar Sheikhpura)शेखपुरा-बरबीघा मुख्य पथ पर मेहूस मोड़ के पास सोमवार की देर रात रे बाइक सवार एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और रात्रि के समय होने के कारण उसकी मदद के लिए आसपास कोई नही था.तभी वहां से गुजर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को उठाया और
फर्स्ट एड किया.उसके बाद घायल के परिजनों को तुरंत फोन से सूचित कर दिया. घायल का पहचान लखीसराय के रामचंद्रपुर गांव के मनोज कुमार के रूप में किया गया है. घायल के परिजनों ने बताया की युवक अपने ससुराल शेखपुरा जिले के रमरायपुर गांव से अपने घर रामचंद्रपुर, लखीसराय की ओर जा रहा था तभी मेहुस मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.वही विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बताया कि हम लोग कार्यकर्ता से मिलकर तीनमुहानी से गिरिहिण्डा की ओर जा रहे थे. तभी हमलोगों का नजर दर्द से कराहते हुए घायल युवक पर गया.जिसके बाद हमलोगों ने आनन-फानन में मदद किया और परिजनों को फोन कर सूचना दिया.घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है.मौके पर मौजूद जिला संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि कुछ दिन पहले सड़क किनारे पाइप बिछाने के दरमियान सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उसकी मरम्मत अभी तक नहीं कराई है. जिसके वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है. इसलिए जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि इस पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द पहल करें.मदद करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सृष्टि सृजन,कॉलेज इकाई अध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद थे.