Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज में चल रहे इग्नू परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन ने 3 मुन्ना भाई को फर्जी तरीके से परीक्षा हॉल में एंट्री लेते समय ही पकड़ लिया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को बीए की परीक्षा चल रही थी.
परीक्षा हॉल में एंट्री के दौरान 3 लड़कों पर प्राचार्य को शक हो गया. प्राचार्य ने अपने कक्ष में ले जाकर दोनों लड़कों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाया और एडमिट कार्ड से उसका मिलान किया तो फर्जी पाया गया. जिसके बाद तीनों को पकड़ कर बरबीघा थाने के हवाले कर दिया गया. प्राचार्य के द्वारा दोनों लड़कों के विरुद्ध पर देखा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है.
पकड़े गए मुन्नाभाई में से एक शेखपुरा जिला के केवटी पंचायत अंतर्गत पोल्हरपर गांव निवासी सुनिल कुमार का पुत्र चंदन कुमार है. दूसरा पकड़ा गया मुन्ना भाई गौरव कुमार है. वह अपने एक भाई की जगह परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. वहीं सोमवार को भी एसकेआर में 2 फर्जी छात्रों को पकड़ा गया था हालाकि बाद में उनको थाने से बेल देकर छोड़ दिया गया.