बरबीघा में शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ MLC चुनाव, भीतरघात की हो रही बात

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमएलसी का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4:00 बजे जाकर खत्म हुआ.

बरबीघा में इस बार एमएलसी के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ शत प्रतिशत मतदान देखने को मिला. बरबीघा प्रखंड के सभी 9 पंचायतों के 140 जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के शुरुआत से ही जदयू, आरजेडी और निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव के समर्थक मतदान केंद्रों पर शाम तक डटे रहे. चुनाव संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मत पेटियों को सील करने के बाद जिला मुख्यालय भेजा गया.



वही दोपहर बाद डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह और हेड क्वार्टर के डीएसपी संदीप गोल्डी मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए दल बल के साथ पहुंचे थे. चुनाव के बाद सभी दलों के समर्थक बरबीघा प्रखंड से अपने-अपने प्रत्याशियों की बढ़त की बातें करते दिखे. चुनाव खत्म होने के बाद बरबीघा पहुंचे आरजेडी के प्रत्याशी अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों के सामने करीब एक हज़ार वोटों से चुनाव जीतने का दावा भी किया. हालांकि बरबीघा में अंदरूनी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जात पात के बीच जनप्रतिनिधियों ने जमकर भीतरघात किया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू यादव बरबीघा प्रखंड से एक बड़ा उलटफेर कर सकते है. जनप्रतिनिधियों को प्रत्याशियों द्वारा एक मोटी रकम पर अपने-अपने पक्ष में वोट डालने की लालच की बात भी सामने आई. जनप्रतिनिधि भी इस बार जात-पात से अच्छे से सेवा करने वाले प्रत्याशियों के पक्ष में गुपचुप तरीके से वोट डालने की बातें एक दूसरे को बताते दिखे. हालांकि 7 तारीख को पता चल जाएगा कि बरबीघा प्रखंड में किस का सिक्का चला है.

Please Share On