Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के गोपालबाद रोड के कमला नगर में स्थित आदर्श ज्ञान भारती स्कूल में टैलेंटेड-20 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेखपुरा के साथ-साथ आसपास के जिलों से सैकड़ों बच्चे प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे थे.
लगभग तीन सौ से अधिक बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दिया जिसमें से मात्र बीस बच्चों का ही सिलेक्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि टैलेंटेड-20 प्रवेश परीक्षा का मकसद गरीब और मेधावी बच्चों को निशुल्क पढ़ाई देना है.
परीक्षा में चयनित होने वाले सभी बच्चों को निशुल्क पढ़ाई के साथ साथ रहने और खाने की व्यवस्था भी विद्यालय प्रबंधन के द्वारा ही निशुल्क किया जाता है. टैलेंटेड-20 परीक्षा के कारण गरीब मेधावी छात्रों को भी मुख्यधारा से जुड़ने का मौका मिलता है. प्राचार्य ने बताया कि हमारे विद्यालय में सैनिक, मिलिट्री, नवोदय, सिमुलतला, बीएचयू, गुरुकुल इत्यादि विद्यालयों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है. प्रत्येक साल बच्चे कई प्रतिष्ठित विद्यालयों में सफलता के झंडे लहराते आए हैं.