जंगीपुर की इस बेटी का हत्यारा कहां है, मेहुस पुलिस कहती है- व्याकुल मत होइए, एक एक केस निपटाने में 18 साल लगता है आपका तो 1 ही साल हुआ है

Please Share On

Sheikhpura: सीएम नीतीश की एक लाइन बिहार में बहुत फेमस है. ना तो हम किसी को बचाते हैं ना ही किसी को फंसाते हैं लेकिन जंगीपुर के एक शख्स का कहना है सरकार अपराधियों को पकड़ती भी तो नहीं है. पिछले एक साल से थाना जा जाकर हम बेहाल हो गए लेकिन मेरी बहन की हत्यारे की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो सकी है.

दरअसल मार्च महीने के साल 2021 में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. महिला सैंफुल देवी जो कि अपने नैहर में रह रही थी. अचानक एक दिन उसका पति आया और कहा कि मेरी मां बहुत सीरियस है जल्दी चलो उसका कोई सेवा करने वाला नहीं है. घर से भाई ने अपनी बहन की खुशी खुशी विदाई कर दी लेकिन कुछ घंटे बाद उसे उसके भांजे ने सूचना दी कि मामू मैया के पापा मार देलखून. हालांकि भाई कुछ पूछ पाता उससे पहले ही फोन क गया और फिर फोन बंद बताने लगा. इस मामले में मेहुस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.



विवाहिता का भाई विजेंद्र यादव अपनी बहन के हत्यारे को पकड़वाने के लिए शेखपुरा एसपी से लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार तक को पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है. विजेंद्र यादव ने कहा कि हमारे भांजे को लेकर मेरा बहनोई बहुत दिन से गायब है हमको डर है कि कही उसकी भी हत्या ना हो जाए. हालांकि बातचीत के क्रम में विजेंद्र यादव ने पुलिस को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हम बहुत बार थाना का चक्कर लगा चुके हैं पहले पुलिस कहती थी कार्रवाई होगी टेंशन मत लीजिए लेकिन एक साल बीत जाने के बात साहब अब कहने लगे हैं. विजेंद्र तुम बहुत व्याकुल हो रहे हो. अरे एक एक केस को निपटाने में 18 साल लग जाता है तुम 1 ही साल में परेशान हो रहे हो.

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On