Sheikhpura: जिले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत बच्चों को हाथ धोने के फायदे के बारे में बताया जा रहा है.
साथ ही साथ हाथ धोने के तरीके भी बताए जा रहे हैं. इसको लेकर शेखपुरा नगर परिषद के विभिन्न आंगनबाड़ी के साथ-साथ पूरे जिले के अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
इसके तहत बच्चों को भोजन से पहले हाथ धोने, शौच के बाद हाथ धोने बाहर से घर आने पर हाथ पैर धो कर घर में प्रवेश करने सहित अन्य चीजों के बारे में शुरुआती तौर पर जानकारी दी जा रही है ताकि वे सभी हाथ धोने के फायदे जान सकें और इसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें. इसके लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका और सहायिका के द्वारा हाथ धुलाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.
शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट