सायबर अपराधियों पर एसपी की पैनी नजर, पांची गांव से एक और सायबर अपराधी गिरफ्तार, 6 मोबाइल और 5 ATM बरामद

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस सायबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ छापेमारी करके सायबर अपराधियों को जिले में दबोचा जा रहा है. कहा जा रहा है शेखपुरा एसपी जिले से सायबर पर टोटल नकेल कसने की तैयारी में हैं.

जिले की पुलिस ने बताया कि शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची गांव से छापेमारी कर एक सायबर ठग को हिरासत में लिया है. सायबर ठग विपिन पासवान के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 5 एटीएम, चेक बुक, पासबुक और सिम कार्ड बरामद किया है.



फिलहाल पुलिस विपिन से पूछताछ कर रही है और उसके तार किस गिरोह से जुड़े हैं इस बात की जानकारी इक्टठा की जा रही है. आपको बता दें दो दिन पहले पैन गांव से भी सायबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया था. पैन से गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया था कि एक एक पासबुक 5 लाख में बेचा जाता है.

Please Share On