Desk: बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर सबसे बड़ी अपडेट राजधानी पटना से आ रही है. पटना MLC सीट से RJD प्रत्याशी कार्तिक कुमार ने विधानपरिषद का चुनाव जीत लिया है.
आपको बता दें बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव हुआ था. इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा-जेडीयू और तेजस्वी यादव की आरजेडी के बीच मुकाबला है. कांग्रेस ने इस बार अपने दम पर विधानपरिषद का चुनाव लड़ा है. 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में कुल 1.34 लाख मतदाता थे. विधानपरिषद के चुनाव के लिए मतदाता के रूप में सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य आदि ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में तकरीबन 98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. वहीं, कुल मिलाकर 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. इसके लिए 534 प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाए गए थे. अब गुरुवार को मतगणना हो रही है.
वहीं कटिहार में NDA प्रत्याशी अशोक अग्रवाल विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. सूत्रों के हलवो से खबर है कि अशोक अग्रवाल 200 से अधिक मतों से विजयी हुए हैं. वैशाली से NDA प्रत्याशी भूषण कुमार चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने राजद प्रत्याशी सुबोध राय को 603 मतों से हराया. भूषण कुमार ने कहा यह मेरी नहीं जनता की जीत है. औरंगाबाद से एनडीए प्रत्याशी दिलीप सिंह विधानपरिषद का चुनाव जीत गए हैं. दिलीप सिंह को 1798 और राजद प्रत्याशी को 1514 वोट ही मिला. बीजेपी के दिलीप सिंह 284 मतों से जीत गए. गया से राजद उम्मीदवार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी से आगे चल रहे हैं. आरजेडी उम्मीदवार को 3753 तो जेडीयू प्रत्याशी को 3218 वोट हासिल हुए हैं. मतगणना जारी है. गोपालगंज में बीजेपी प्रत्याशी राजीव सिंह 20 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. राजद के दिलीप सिंह हार गए. भाजपा उम्मीदवार को 1786 ओर राजद प्रत्याशी को 1766 वोट मिले. आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. बेगूसराय से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार 200 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक 3900 मतों की गिनती हो चुकी है. 5309 मतों की गिनती होनी बाकी है.