Sheikhpura: एमएलसी चुनाव के सबसे हॉट सीटों में एक माने जा रहे मुंगेर में राजद के अजय सिंह ने मुंगेर-जमुई-लखीसराय से एमएलसी चुनाव जीत लिया है. उन्होंने जदयू के संजय प्रसाद को चुनाव को मात दिया. जदयू के संजय प्रसाद सिंह को 1656 मत मिला. वहीं राजद के अजय कुमार सिंह को 2846 मत मिला. इस तरह राजद के अजय कुमार सिंह 1190 मत से जीत हासिल कर लिए हैं.
मुंगेर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. उनके यहाँ से सांसद होने के कारण इस सीट को प्रतिष्ठा की सीट के रूप में देखा जा रहा था. राजद के अजय सिंह को मात देने के लिए ललन सिंह ने खुद जोरदार चुनावी प्रचार किया था. बावजूद इसके अजय सिंह को हराने में जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद सफल नहीं हुए. अजय सिंह की इस जीत से जहां राजद को बड़ी सफलता मिली है. वहीं जदयू उम्मीदवार की हार को ललन सिंह के भी बड़ा झटका माना जा रहा है.
आपको बता दें कि जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उस दिन भीड़ तो बहुत जुटी थी लेकिन वो भीड़ वोट में तब्दील नहीं हो सकी. हालांकि मंच से ललन सिंह ने संजय प्रसाद को जिताने की अपील जरूर की थी लेकिन फाइनल रिजल्ट कोई और ही कहानी बयां कर रहा है. दरअसल जिस दिन ललन सिंह शेखपुरा आए थे उसी दिन जिला जदयू में आपसी अंतर्कलह साफ तौर पर दिख रहा था. पार्टी के ही एक बड़े नेता को मंच पर जिले के एक बड़े नेता ताकने तक को तैयार नहीं थे शायद इसी का खामियाजा संजय प्रसाद को भुगतना पड़ा. हालांकि इसको लेकर शेखपुरा लाइव ने खबर भी चलाई थी. वहीं दूसरी तरफ अजय सिंह को जिताने के लिए राजद के बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक सभी लगे हुए थे. जिले में ही राजद के एक नेता थोड़ा बहुत गुड्डू यादव के लिए मूवमेंट बना रहे थे तो उनके लिए तुरंत पटना से पार्टी से निष्कासित करने का फरमान आ गया. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि मुंगेर सीट को लेकर अनंत सिंह फैक्टर भी काफी हावी रहा. जिस कारण अजय सिंह को जीत मिल गई. आपको बता दें कि अनंत सिंह के हनुमान बंटू सिंह ने मुंगेर सीट को लेकर ललन सिंह पर लगातार हमला बोला था. उन्होंने ललन सिंह को लकड़सुंघवा तक बोला था. वहीं ये भी कहा कि उनसे यहां कोई डरने वाला नहीं है. दूसरी तरफ राज जिलाध्यक्ष अजय सिंह की जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि अजय सिंह हारे तो अपना हाथ काटकर गंगा जी में फेंक देंगे.