Sheikhpura: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक तथा भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा गुरुवार को बरबीघा प्रखंड कार्यालय के बिस्कोमान भवन में खाद की समस्या को लेकर बैठक किया गया. बैठक में शेखपुरा बिस्कोमान भवन के मैनेजर प्रत्यूष कुमार चक्रवर्ती हथियावां के सौरभ कुमार तथा बरबीघा बिस्कोमान भवन के सनील कुमार शामिल हुए.
करीब एक घंटे तक चले इस बैठक में डॉ पूनम शर्मा ने बारी-बारी से सभी क्षेत्रों में जरूरत के समय होने वाले खाद की किल्लत को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. बैठक में तीनों बिस्कोमान भवन के मैनेजर ने बताया कि शेखपुरा जिला को मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति नहीं होने से यह समस्याएं होती है. इसके अलावा किसान नैनो यूरिया लेना नहीं चाहते जिस वजह से बोरा वाला खाद की काफी मांग बढ़ जाती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीनों जगहों पर स्टाफ की काफी कमी है.
सभी जगह मात्र एक मैनेजर और एक रात्रि प्रहरी की ड्यूटी है. इस वजह से खाद वितरण में काफी समस्याएं होती है. मैनेजर ने डॉक्टर पूनम शर्मा से मल्टी टास्किंग सर्विस स्टाफ की मांग भी रखी. इसके अलावा शेखपुरा में गोदाम का क्षेत्रफल बढ़ाने का भी मांग किया गया. इन सब बातों को सुनने के बाद डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि जिले को हर हाल में मांग के अनुरूप में खाद आपूर्ति करवाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए विभाग के मंत्री मनसुख मंडाविया से भी बातचीत की जाएगी. साथ ही उन्होंने जरूरत के समय खाद की कालाबाजारी पर चिंता जाहिर करते हुए कहां की कालाबाजारी में अगर विभाग के कर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. शेखपुरा जिला में खाद की कमी ना हो तथा नए स्टाफ की बहाली के साथ-साथ अन्य मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानों को होने वाले समस्याओं को निराकरण करने के लिए भी लगातार प्रयासरत रहेंगे.