SHEIKHPURA: बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बनने को लेकर जो विवाद था फाइनली वो अब समाप्त हो गया है. दावा किया जा रहा था कि प्री फैब हॉस्पिटल ना तो शेखपुरा में बनेगा ना ही बरबीघा में बल्कि वो औंधे में बनने की बात हो रही थी लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक अस्पताल बरबीघा में ही बनेगा.
आपको बता दे बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बनाने को लेकर कई लोगो के साथ साथ निवर्तमान सभापति भी पहल कर रहे थे.जैसे ही बीच मे खबर आई कि हॉस्पिटल औंधे में बनेगा उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था.उनका कहना था कि बरबीघा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
वहीं बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बनवाने की मांग को लेकर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौतम कुमार ने तो एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. बाकायदा अपनी मांग को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात तक कि थी. गौतम कुमार ने मंगल पांडेय से कहा भी था कि शेखपुरा में जमीन नही होने के कारण वहां प्री फैब हॉस्पिटल नहीं बन रहा लेकिन बरबीघा में बहुत जमीन है. खैर कुल मिलाकर कहे तो बरबीघा के दो नेताओं की वजह से बरबीघा में प्री फैब हॉस्पिटल बहुत जल्द बन जायेगा.