बीजेपी नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा की अच्छी पहल, कहा- गर्मी में पशु पक्षियों के लिए भी करें पानी की व्यवस्था

Please Share On

Sheikhpura: पूरे प्रदेश भर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पक्षियों को बचाने के लिए भाजपा नेताओं के द्वारा एक मुहिम शुरू की गई है. रविवार को भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड की स्वतंत्र निदेशक डॉ पूनम शर्मा के द्वारा भी इसको लेकर बरबीघा में मुहिम चला गया.

वे अपने गांव रामपुर सिंडाय में सबसे पहले कई लोगों के घरों में पहुंची और एक मिट्टी का बर्तन देकर चिड़ियों के लिए छत पर या बालकनी में पानी रखने की अपील की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है. मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है.



हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है. इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए. गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है. लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है. सुबह आंखें खुलने के साथ ही घरों के आस-पास गौरेया, मैना व अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है. घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है. गर्मियों में घरों के आसपास इनकी चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें. जिले में गर्मी बढऩे में साथ ही तापमान लगभग 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. मई और जून के महीने में और अधिक गर्मी पडऩे की संभावना है. गर्मी में मनुष्य के साथ-साथ सभी प्राणियों को पानी की आवश्यकता होती है. मनुष्य तो पानी का संग्रहण कर रख लेता है, लेकिन परिंदे व पशुओं को तपती गर्मी में यहां-वहां पानी के लिए भटकना पड़ता है. पानी न मिले तो पक्षी बेहोश होकर गिर पड़ते हैं. इन सब बातों को लेकर उन्होंने जिले वासियों से अपने अपने घरों की छतों पर आवश्यक रूप से पानी रखने का अपील किया है.

Please Share On