BPSC 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, 8 मई को है एग्जाम

Please Share On

Desk: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है. आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2022 को जारी किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आयोग ने नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में किया जाएगा. परीक्षा 2 घंटे का आयोजन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा. इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. इसके लिए राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.



बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसमें 4 लाख से ज्यादा पुरूष अभ्यर्थी हैं. बता दें कि बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा. पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण आदि में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाये जाएंगे.

Please Share On