Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड कौशल विकास केंद्र में मंगलवार को बाल मजदूरी मानव तस्करी और बंधुआ मजदूरी पर रोक लगाने के लिए इंटरनेशनल जस्टिस मिशन नामक संस्था के द्वारा बैठक किया गया. बैठक में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक एनजीओ चलाने वाले लोगों ने हिस्सा लिया.
बैठक में सभी एनजीओ के सचिव से बाल मजदूरी, मानव तस्करी तथा बंधुआ मजदूरी के खिलाफ विश्व के 18 देशों में चलाए जा रहे मुहिम में शामिल होने का आग्रह किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रांत के प्रभारी पॉल भूषण ने बताया कि हमारी संस्था देशभर में घूम घूम कर किसी भी कंपनी या संस्था में जबरन करवाए जा रहे मजदूरी को रोकने का काम करती है. ऐसे माफियाओं के चंगुल से छुड़ाकर लोगों को पुनः विस्थापित करने का भी काम किया जाता है. आज विश्व भर की हजारों छोटे-छोटे एनजीओ भी हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. जिसका नतीजा है कि वर्तमान समय में इन कुरीतियों के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैली और बहुत हद तक इस कुप्रथाओं पर लगाम लगा है.
गौरतलब हो कि पिछले दो दिनों से इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के तीन सदस्यी टीम जिले भर में घूम-घूम कर कोरोना काल में छुड़ाए गए बंधुआ मजदूरो से संपर्क करके उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चिन्हित करने का काम कर रही है. बैठक में एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, आखिरी कोशिश फाउंडेशन के सचिव सुबोध कुमार, जन सेवा संस्थान अहियापुर के जनप्रतिनिधि हरि ओम शरण, सर्वांगीण विकास के जनप्रतिनिधि राजाराम कुमार, विजय शंकर सिंह जन सेवा संस्थान के सचिव संजीव कुमार, इंटरनेशनल जस्टिस मिशन के सदस्य विक्रम कुमार आदि लोग शामिल थे.