Sheikhpura: राज्य सरकार के निर्देशानुसार बरबीघा प्रखंड के कई पंचायतों में बुधवार को सभी प्रकार के सरकारी कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि पहले दिन तीन पंचायतों का भौतिक सत्यापन किया गया.
सर्वा पंचायत में पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार जगदीशपुर पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह तथा केवटी पंचायत में अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने सरकार द्वारा कराए गए सभी प्रकार के कार्यों का भौतिक सत्यापन किया. BDO ने बताया कि जांच के क्रम में नली गली, नल जल योजना, मनरेगा योजना, जल जीवन हरियाली मिशन, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की स्थिति, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन की स्थिति, कुआं और तालाब का जीर्णोद्धार, इंदिरा आवास योजना, सहित अन्य प्रकार के सभी सरकारी योजनाओं का जायजा लिया गया. लगभग जगह सभी जगह योजनाएं अच्छे ढंग से संचालित होती हुई पाई गई.
उन्होंने बताया कि जिस विभाग में कमी पाई गई उसके संबंधित विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाकर तत्काल सुधार करने का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया. शेष बचे पंचायतों में भी कार्यों का भौतिक सत्यापन जल्द किया जाएगा. वही पंचायतों में जांच के दौरान बरबीघा प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दिए जाने के कारण काफी हंगामा हुआ. दरअसल अलग-अलग काम से प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले लोगों का कर्मी की अनुपस्थिति के कारण कार्य नहीं हो पाया. जिस वजह से लोगों ने काफी आक्रोश प्रकट किया.