तेउस पंचायत के सरकारी भवन में सर्वे कर्मियों ने जड़ दिया ताला, जनप्रतिनिधियों को कड़ी धूप में बाहर बैठकर करना पड़ा आमसभा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के सरकारी भवन पर सर्वे कर्मियों ने जबरन कब्जा जमा लिया है. इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर मुखिया सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए पंचायत सरकारी भवन पहुंचे लेकिन वहां जब सभी कमरों में ताला जड़ा हुआ पाया गया तो सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.

मामले को लेकर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सिंकु देवी ने बताया कि पिछले कई महीनों से सर्वे कर्मी पंचायती सरकारी भवन पर कब्जा किए हुए हैं. सोमवार को प्रखंड कार्यालय में हुए पंचायत स्तरीय बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था. उस समय पदाधिकारियों ने भवन को दो दिन के अंदर खाली करवाने का भरोसा दिया था. लेकिन गुरुवार को जब जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे तो स्थिति जस की तस पाई गई.



हद तो तब हो गई जब फोन करने के बाद भी सर्वे कर्मी भवन की चाबी पहुंचाना मुनासिब नहीं समझे. आखिरकार मुखिया और जनप्रतिनिधियों को बिल्डिंग के बाहर कड़ी धूप में फर्श पर बैठकर आमसभा करना पड़ा. आम सभा की शुरुआत बाबा भीमराव अंबेडकर की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद हुआ. इसके बाद आम सभा में सर्वसम्मति से पंचायतों में रोजगार का अवसर पैदा करने के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बातें सर्वसम्मति से पारित की गई. आम सभा के बाद मुखिया ने मीडिया के माध्यम से जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द सरकारी पंचायती भवन को खाली करवाने का आग्रह किया है.

Please Share On