Sheikhpura: शेखोपुरसराय नगर पंचायत के चरुवामा गांव का रहनेवाले शख्स आंध्रप्रदेश में घायल हो गया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने परिजनों को दी है.
बताया जा रहा है चरूवामा का मजदूर जो आंध्रप्रदेश में गैस प्लांट में काम करता था और काम के दौरान प्लांट में विस्फोट हुआ और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीण सरवरआलम, मुर्शिद आलम, पीयूष कुमार, पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि उसके गांव निवासी राघो रविदास के 28 वर्षीय पुत्र भिखारी रविदास जो पिछले दो सालों से आंध्र प्रदेश में एक गैस प्लांट कंपनी में मजदूरी कर रहा था वही काम के दौरान प्लांट में आग लग गया और आग लगने से हुए विस्फोट में वह पूरी तरह से झुलस गया.
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना कंपनी के द्वारा परिजनों को दिया गया. वही इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित की पत्नी छोटी कुमारी ने बताया की वह लगभग दो साल से वहां काम करते थे और अभी छह महीने पूर्व घर की आर्थिक तंगी और दो बच्चों का भरण पोषण करने को लेकर वह आंध्र प्रदेश में मजदूरी करने चला गया था. वहां 6 महीनों से गैस प्लांट में काम कर रहा था.
शुक्रवार के रात मे कंपनी के द्वारा सूचना दिया गया की भिखारी रविदास आग के चपेट में आ जानें से झुलस गया है. जिसका इलाज आंध्र प्रदेश सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है इस खबर को सुनते ही पीड़ित के परिवार वालों में रो रो कर बुरा हाल है. जबकि इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही विनय कुमार पीड़ित परिजनों से मिलने चरूवामा गांव पहुंचे एवं विभाग के द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.