Barbigha: बरबीघा थाना अंतर्गत वेलाव गांव में शुक्रवार की रात्रि शादी समारोह में बारातियों और सरातियो के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए जिन्हें रात्रि में इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल बेलाव गांव निवासी सुभाष साव नवादा जिला के कौवाकोल निवासी जयप्रकाश गुप्ता के बेटे विनोद गुप्ता के साथ अपनी पुत्री की शादी तय किया था. रविवार की रात्रि इतना ही समय पर दरवाजे पर
बरात पहुंची.नाश्ता पानी के बाद जब बराती नाचने के लिए डीजे के साथ शामिल हुए तो पसंदीदा गाने बजाने को लेकर पहले विवाद हुआ. हालांकि उस समय दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों के द्वारा मामले को शांत करा दिया गया. लेकिन रात्रि करीब 2:30 बजे जब बरात वाले को खाना खिलाया जा रहा था तब फिर से विवाद शुरू हो गया.विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई और कई लोगों का सिर फट गया.इस घटना में बरात पक्ष से दीपक कुमार को गंभीर चोटें लगी जिनके सिर में 10 टाका लगाना पड़ा.वही दूल्हे के बहनोई रवि कुमार को भी मारा पीटा गया.बहनोई को बचाने के लिए जब दूल्हा आगे आया तो गांव वालों ने उसे भी नहीं बख्शा और मारपीट कर बेहोश कर दिया.इसके बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई और जान बचाने के लिए बरात वाले इधर-उधर भागते दिखे. वहीं इस घटना में लड़की पक्ष से भी लड़की के दादा सहित कई लोग घायल हो गए.घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में जबकि दूल्हा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूल्हा के एवज में गांव वालों ने बरात में शामिल दो महिलाओं और दूल्हे के पिता को बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची और गांव वालों के चंगुल से महिला और लड़के के पिता को मुक्त कराया.उधर करीब तीन घंटे तक इलाज के बाद लड़के को होश आया. होश में आने के बाद वह शादी करने के लिए राजी नहीं हो रहा था. लेकिन बाद में थाने में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज ना करवा कर आपस में समझौता कर लिया.इसके बाद लड़का और लड़की पक्ष सामस विष्णु धाम मंदिर पहुंचे जहां सादे समारोह में शादी को संपन्न कराया गया. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष असलम खान ने बताया कि दोनों पक्षों पर आपस में समझौता करने के कारण किसी प्रकार का कोई कार्यवाई नहीं किया जा सका.