Barbigha: पिछले 3 अप्रैल से बरबीघा एसकेआर कॉलेज मैदान में आयोजित श्री कृष्ण सिंह प्रीमियम टी-20 टेनिस बॉल डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य तरीके से समापन हो गया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सरमेरा की टीम ने गया की टीम को पराजित करते हुए शील्ड एवं कप पर अपना कब्जा जमा लिया.गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जवाबी पारी खेलने उतरी
सरमेरा की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया. लगातार चौके एवं छक्के लगाकर 178 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया.समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित विधान पार्षद सच्चिदानंद राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के अलावा एलजेपी के प्रवक्ता नवल प्रसाद, जदयू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, हीरा बाबू इत्यादि लोग उपस्थित थे.समापन समारोह में खिलाड़ियों के साथ-साथ क्षेत्रिय लोगों की भी काफी भीड़ देखी गई.आगत अतिथियों का स्वागत आयोजक कुणाल किशोर एवं बड़े लाल सिंह ने स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ इत्यादि भेंट कर किया.इस मौके पर आयोजक मंडल की ओर से अतिथियों के द्वारा रनर एवं विनर टीम को पुरस्कृत किया गया. रनर टीम को जहां शील्ड एवं कप के साथ-साथ 50000 रूपया का चेक दिया गया,वहीं विनर टीम यानि कि सरमेरा टीम को एक लाख रुपया का चेक शील्ड और कप देकर पुरस्कृत किया गया. बताते चलें कि बरबीघा एसकेआर कॉलेज मैदान में 3 अप्रैल को को श्री कृष्ण सिंह प्रीमीयर लीग टेनिस बॉल डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ भव्य समारोह के बीच किया गया था.इसका उद्घाटन आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पटना के प्रख्यात सर्जन डॉ सदानंद सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया था.अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कहा कि जिस तरह से हवा, पानी, रोशनी, साफ -सफाई, पढ़ाई- लिखाई, मानव जीवन के लिए जरूरी है,उसी तरह से मनोरंजन के लिए खेल भी अति आवश्यक है.इससे मानसिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास होता है.
इस मौके पर एसपी कार्तिक शर्मा ने खिलाड़ियों के हौसले बढ़ाते हुए कहा जो विजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि युवा इसी तरह बेहतर खेल का प्रदर्शन करके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के क्रिकेट खेलों मे प्रतिभा बिखेरेंगे.इसके अलावा पराजित होने वाले टीम का भी हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि खेलने वाले ही हारते और जीतते हैं.एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में भी अनेकों संभावनाएं हैं.अपने देश में खिलाड़ियों को अत्यधिक सम्मान दिए जा रहे हैं.यहां के अनेकों खिलाड़ियों ने विश्व में भारत का डंका बजाने का काम किया है. इन्होंने इस तरह के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोजक कुणाल किशोर के अलावा आयोजन मंडली के सभी सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. वही आयोजक कुणाल कुमार ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में बरबीघा के तमाम वर्गों का सहयोग मिला जिसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा. मैच को रोमांचक बनाने के लिए बरबीघा के सभी दर्शकों का भी उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मदद करने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है, सभी का मैं सदैव आभारी रहूंगा.