Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में एक ही राशन कार्ड पर दो व्यक्ति राशन उठा रहा है. इसको लेकर पहले राशन उठाने के बाद में अक्सर दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है. मामले को लेकर आवेदन देने बरबीघा प्रखंड कार्यालय पहुंचे श्यामसुंदर चौधरी ने बताया कि जिस राशन कार्ड पर भी बरसों से अनाज उठा रहे थे उसी राशन कार्ड पर उनके पड़ोसी का नाम भी चढ़ा दिया गया है. थोड़ी सी भी देर होने पर पड़ोसी पहले जा कर राशन उठा लेता है.फिर हमें डीलर के द्वारा राशन नहीं दिया मिल पाता है.
यह समस्या पिछले 8 महीनों से उसके साथ हो रही है. डीलर द्वारा इस समस्या का समाधान करने की बजाय उल्टे उसे ही भरा भुला कह कर वहां से भगा दिया जाता है. वही मामले को लेकर श्यामसुंदर चौधरी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
उसने कहा कि वह एक गरीब आदमी है. उसे राशन नहीं मिलने पर काफी समस्या होती है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस मामले से अवगत करा कर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा. गौरतलब हो कि इससे पहले भी इस तरह का कई मामला सामने आ चुका है. लेकिन डीलर की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी की वजह से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.