Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव के पहले बरबीघा में एक से बढ़कर एक तस्वीर देखने को मिल रही है. जनता समझ ही नहीं पा रहा है कि कौन किस खेमे में है. इन दिनो कोयरीबीघा के पूर्व वार्ड पार्षद राजकिशोर कुमार की एक तस्वीर पर खूब चर्चा हो रही है. लोग बाग तो यहां तक कह रहे हैं कि ये चुनाव है भैया…यहां कोई नहीं अपना सनम…
दरअसल कल कोयरीबिगहा के ही रहनेवाले शंकर महतो ने एलान किया कि हम भी नगर सभापति का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उनके इर्द गिर्द कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी. उस भीड़ में शंकर महतो के कोई करीब था तो वो थे राजकिशोर कुमार. राजकिशोर कुमार ने पूरे जोश से कहा भी था कि इस बार शंकर बाबू के साथ हैं. इस बार निर्वतमान सभापति रौशन कुमार की ईंट से ईंट बजा देंगे लेकिन आज की उनकी तस्वीर ने जनता के बीच भयानक कन्फयूजन पैदा कर दिया है.
आपको बता दें कि आजकल करीब करीब सभी नगर परिषद के सभापति प्रत्यासी इलाके में घूम घूम कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. ऐसे में आज निवर्तमान सभापति रौशन कुमार पुरानी शहर में दौरा कर रहे थे. उसी दरम्यामन रौशन कुमार की टीम के साथ एक तस्वीर में राजकिशोर कुमार भी वोट मांगते दिख रहे है. इस तस्वीर के बाहर आते ही जनता के बीच भारी कंफ्यूजन पैदा हो गया है कि ये किस पाले में हैं. हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक राजकिशोर कुमार के एक हितैषी का कहना है कि राजकिशोर कुमार को दबाव देकर घर से वोट मांगने के लिए बुलाया गया है. आज भले ही साहब के खेमे में थे लेकिन कल से फिर उनकी घर वापसी हो जाएगी.