Sheikhpura: नगर सभापति उम्मीदवार और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गौतम कुमार इन दिनों नगर परिषद चुनाव को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. तेतारपुर और सरैया घूमने के दौरान उन्हें जो जानकारी मिली है उससे वो काफी सकते में आ गए हैं.
तेतारपुर और सरैया घूमने के बाद गौतम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर जनता से लगातार कमीशन मांगा जा रहा है. कल दिन भर के भ्रमण में तेतारपुर एवं सरैया जो अभी बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में शामिल हुए हैं आज भ्रमण के दौरान करीब 100 घर ऐसे है जहां कोई एक रात सुख से नहीं गुजार सकते. सोचिए बरसात के दिनों में क्या गुजरी होगी.
गौतम कुमार ने कहा कि कितना खराब लगता है कि हमारे जनप्रतिनिधि जीत कर जाते हैं. कम से कम सरकारी योजना का तो लाभ दिलाते. हकीकत ये है कि बरबीघा में जोरदार तरीके से कमीशन लग रहा है. आवास योजना के नाम पर लोगों से 10 से ₹20000 की मांग की जा रही है और पदाधिकारी फोटो वेरीफाई करने पर भी हजार से ₹500 ले रहे हैं. हमें तो यह समझ में नहीं आता कि ये लोग कोई अपना पैसा दे रहे हैं. अफसर शाही जनप्रतिनिधि के व्यवहार से होता है अगर हमारे मन में सच्चे मन से सेवा करने की भावना हो तो व सेवा करके दिखाता है. वैसे तो आजकल लोग दिखावा कर रहे हैं कि हम आपके हर सेवा में तैयार रहे हैं और बरबीघा की जनता जानती है कि कौन सेवा की और कौन सेवा के नाम पर लूट कर रहा है और कौन सेवा करने की दिखावा कर रहा है.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बरबीघा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से निवेदन किया है कि आवास योजना के नाम पर ठगी ना होने दे. वहीं जनता से अपील की है कि जब आपके खाते में पैसा है तो किसी को ना दे. किसी भी प्रकार के डर का सामना ना करें क्योंकि मोदी जी आपके डायरेक्ट अकाउंट पर ही आपके पास पैसा भेजते हैं किन्ही को देने की जरूरत नहीं है. अगर आपसे कोई पैसा मांगता है तो आप हमसे संपर्क करें.