Sheikhpura: माह-ए-रमजान का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है. इसको देखते हुए रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बरबीघा थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र की अगुवाई में थाना परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.
इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में बरबीघा के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी पत्रकार सहित स्थानीय समाज के वंचित रोजेदार विशेष रूप से शरीक हुए. इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला. इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया.
बरबीघा के फैजाबाद के मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया. इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी. रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए सब इंस्पेक्टर असलम खान तथा आमिर हमजा ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है.
उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है. साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है. रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है. इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए. इस महीने में कुरान- ए- पाक का अवतरण हुआ था. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, डीएसपी कल्याण आनंद, शेखपुरा थानाध्यक्ष विनोद राम, शेखपुरा सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद शमशाद आलम, बरबीघा सर्किल इंस्पेक्टर सुनील दत्त, समाजसेवी पिंटू सिंह (पुनेसरा) इत्यादि शामिल रहे.