बिहार हैंडबॉल प्रीमियर लीग के कप किया गया अनावरण, आचार्य गोपाल जी रहे मौजूद

Please Share On

Sheikhpura: हैंडबॉल संघ इंडिया तथा बिहार हैंडबॉल संघ के संयुक्त निर्देशन में जिला हैंडबॉल संघ शेखपुरा द्वारा बरबीघा (शेखपुरा) में IPL के तर्ज पर बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग (BHPL) का आयोजन किया जा रहा है. मैचों का आयोजन बरबीघा में 30 अप्रैल और 1 मई को किया जाएगा.

टूर्नामेंट को मंगलवार को बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष सह शेखपुरा जिला हैण्डबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा आदि द्वारा लीग में प्रदान किए जाने वाले वाले स्मृति चिन्ह एवं कप का अनावरण किया गया. इस अवसर पर वरीय खिलाड़ी विकास कुमार, मुकेश कुमार झा, रोहित कुमार नेशनल रेफरी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी बबलू कुमार, संजीव कुमार इत्यादि उपस्थित थे.



हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि यह प्रीमीयर लीग पूरे भारत में पहली बार कराया जा रहा है. इसमें प्रदान किया किए जाने वाला यह कप भी एक अलग प्रकार का है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में खेल का विकास तो होगा ही साथ ही साथ उन्हें आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होगा. यह आयोजन पूरे भारत में मील का पत्थर साबित होगा. गणनायक मिश्रा ने कहा इस आयोजन से प्रतिभा का विकास होगा.

बिहार हैंडबॉल प्रीमीयर लीग के बारे में बताते हुए गोपाल जी ने कहा कि इसमें बिहार से कुल 5 टीम का चयन किया गया है. सभी टीमों का कोचिंग कैंप 24 अप्रैल 2022 से अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है.

Please Share On