हाई स्कूल में छठे चरण के नियोजन को लेकर जानिए कब से कर सकते हैं आवेदन, 28 जुलाई को मिल जाएगा नियोजन पत्र

Please Share On

Sheikhpura: उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में जिले में उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की बहाली का शेड्यूल जारी किया गया है. शिक्षकों की कमी को लेकर नियोजन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर आवेदन देने का काम 28 अप्रैल बृहस्पतिवार से शुरू हो जाएगा और सभी औपचारिकताओं के पूरी करते हुए 28 जुलाई को सभी शिक्षकों का नियोजन करते हुए उन्हें नियोजन पत्र निर्गत कर दिया जाएगा.

इस संबंध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन देने की अंतिम तिथि 27 मई तक निर्धारित की गई है. औपबंधिक मेधा सूची बनने के बाद 16 जून को इसका प्रकाशन किया जाएगा. 8 जुलाई तक इस संबंध में आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा और उसके बाद 10 जुलाई को संशोधित मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 17 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक सभी आवेदकों के प्रमाण पत्र का मिलान और जांच का कार्य किया जाएगा.



25 जुलाई को मेघा सूची का रोस्टर जिले के एनआईसी में विद्यालय बार और विषय वार प्रकाशित किया जाएगा इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि राज्य के उच्च विद्यालयों और उच्चतर विद्यालयों में शिक्षक पद पर छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई एवं प्रक्रिया का निर्धारण किया गया था. यह कार्रवाई इस साल के 18 फरवरी को ही पूरा कर लिया जाना था. लेकिन पटना उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण इसमें कुछ विलंब हुआ. अब पटना उच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में पुन नियोजन की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है. इसमें एसपटीईटी 2011 में उसे वैसे अप्रशिक्षित अभ्यर्थी जिनका बीएड का सत्र 2017-19 है और परीक्षा फल 25 सितम्बर 2019 प्रकाशित हो गया है. वह भी आवेदन कर सकेंगे. छठे शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जो आवेदक पहले आवेदन दे चुके हैं, उन्हें आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है.

Please Share On