Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत कबीरपुरा गांव में बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा किया गया. शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गांव के सैकड़ों महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकाला गया.
इस आयोजन में गांव के बड़े बुजुर्ग युवा सहित बच्चों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हर हर महादेव के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. इस संबंध में ग्रामीण हरि राम, सुभाष चंद्रवंशि,राजेश चंद्रवंशि,साजन चंद्रवंशि,रामजी पासवान इन्दल पासवान ,रामानुज महतो, राजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना किया गया.
स्थापना के बाद तेउस गांव में स्थित सूर्य मंदिर तालाब से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए ग्रामीण लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया. शिवलिंग की स्थापना विधि विधान से होने के बाद 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ भी आयोजित किया गया. इस आयोजन में कबीर पुरा गांव के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई.