Sheikhpura: राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न विभागों का जांच-पड़ताल बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को शेखपुरा के एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा बरबीघा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज एलपीसी परिमार्जन आदि से संबंधित कागजातों का गहनता से जांच पड़ताल किया गया. एडीएम द्वारा किए गए जांच पड़ताल के दौरान रजिस्टर 2 में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के साथ कमियां पाई गई. जिसको लेकर संबंधित कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द रजिस्टर-2 को अपडेट करने का निर्देश दिया गया.
जांच के संबंध में एडीएम ने बताया कि जिला स्तर पर लगातार जमीन का म्यूटेशन बड़े पैमाने पर रद्द हो रहा है. इस वजह को जानने के लिए जब रजिस्टर-2 का सत्यापन किया गया तो उसमें पाया गया कि अधिकांश जमीन मालिकों के रिकॉर्ड में खाता खसरा रकबा संख्या अंकित नहीं है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जाति, आय, आवासीय सहित तमाम प्रकार के ऑनलाइन बनने वाले दस्तावेजों को सही समय पर निर्गत किया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की गई. हालांकि ऑनलाइन के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि सभी काम सुचारु रुप से चल रहा है जो बेहद खुशी की बात है.