Sheikhpura: नगर निकाय चुनाव को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. खबर के मुताबिक बरबीघा का परिसीमन तय कर लिया गया है. राज्य के छह नए नगर निगम समेत 79 नवगठित, उत्क्रमित एवं विस्तारित शहरी निकायों में वार्ड गठन और परिसीमन का काम आज पूरा हो गया.
चुनाव आयोग के द्वारा बेवसाइट पर किए गए प्रपत्र के मुताबिक बरबीघा में 28 वार्ड बनाया गया है. आपको बता दें पहले बरबीघा में 26 वार्ड था.
जानकारी के मुताबिक 30 अप्रैल से 20 मई तक दावा आपत्तियों को देखा जाएगा. उसके बाद 21 मई से 27 मई तक वार्डों की सूची तैयार करके प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा जाएगा और 30 मई तक गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन कर दिया जाएगा.
27 अप्रैल तक चलेगा वार्ड परिसीमन का काम
28 अप्रैल को गठित वार्डों का प्रारूप प्रकाशन
28 अप्रैल से 11 मई तक ली जाएंगी आपत्तियां
30 अप्रैल से 20 मई तक आपत्तियों का निष्पादन
21 से 27 मई तक प्रमंडलीय आयुक्त का अनुमोदन
30 मई को होगा गठित वार्डों का जिला गजट में प्रकाशन
02 जून है वार्ड सूची व मानचित्र प्राप्त करने की तारीख