Sheikhpura: केंद्र सरकार के कार्यों की समीक्षा करने गुरुवार को शेखपुरा जिला पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया. बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने श्री बाबू चौक पर स्थापित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
इसके बाद बरबीघा के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण सिंह आईटीआई परिसर में बीजेपी नेताओं के द्वारा एक संक्षिप्त कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत किया गया. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बरुण सिंह की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, मनोज सिन्हा, जेपी गुप्ता भाजपा के जिला प्रभारी विरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पवन किशोर, संजय सिंह उर्फ कारु सिंह, गौरव कुमार विशाल आनंद सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का भाजपा नेताओं ने अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया. इस अवसर पर मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि पिछड़ा जिला शेखपुरा के विकास को लेकर लगातार केंद्र सरकार द्वारा काम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश भर में चलाए जा रहे आकांक्षी जिला के विकास की सूची में शेखपुरा जिला को भी शामिल किया गया है. जिला में पोषण स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में सतत विकास को लेकर लगातार काम हो रहे हैं. नीति आयोग के देखरेख में इस विकास कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. वही शेखपुरा जिला में केंद्रीय विद्यालय खोलने संबंधी मांगों पर भी उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर उच्च स्तरीय बातचीत करके विद्यालय खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.