Sheikhpura: बरबीघा पुलिस ने गुरुवार की देर संध्या मवेशियों से खचाखच भरे एक कंटेनर को रंगे हाथ पकड़ लिया. कंटेनर (गाड़ी संख्या-BR25BA/2755) के अंदर छोटे और बड़े स्कूल 84 भैंस लदा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक पशु तस्कर नालंदा जिला के गिरियक से पशुओं को अमानवीय तरीके से कंटेनर में लोड करके भागलपुर जिला के नवगछिया अंतर्गत तेतरहाट ले जा रहे थे. बरबीघा थाना के पास से पार करने के दौरान संध्या गस्ती पर तैनात सब इंस्पेक्टर निपेंद्र कुमार ने शक होने पर कंटेनर को रोक कर जांच पड़ताल किया था. जांच पड़ताल के दौरान काफी संख्या में कंटेनर के अंदर अमानवीय तरीके से लोड किए हुए भैंसों को देखकर स्थानीय लोगों की आंखें भी खुली की खुली रह गई. पुलिस ने तत्काल ड्राइवर और खलासी सहित तीन तस्करों को हिरासत में ले लिया.
इसके बाद रात्रि में सदर प्रखंड के बिहटा में स्थित पशु हाट ले जाकर सभी भैसों को कड़ी मशक्कत के बाद उतरवाया. हालांकि भैंस के उतारने के दौरान पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर और खलासी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. वह शुक्रवार को पशु चिकित्सकों की देखरेख में पशुओं का इलाज किया जा रहा है.
थाना प्रभारी जयशंकर मिश्र ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसमें से ट्रक के ड्राइवर खलासी, मालिक सहित तीन पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों में मोहम्मद जामीर, मोहम्मद गुड्डू पिता शाहिद कुरेशी,शाहेन कुरैशी,माविया कुरैशी, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद हनीम, सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी स्थानीय लोगों की सहायता से कुछ महीने पूर्व गाय से भरा हुआ एक कंटेनर को बरबीघा पुलिस ने पकड़ा था.