Sheikhpura: शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के वेलाव पंचायत के वार्ड नंबर पांच में होने वाले वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. 27 अप्रैल को होने वाले चुनाव के दौरान भारी हंगामे के कारण चुनाव को स्थगित करना पड़ गया था. इसमें एक पक्ष से उम्मीदवार मुकेश पांडे ने आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव के द्वारा जानबूझकर 25 अप्रैल को प्रस्तावित तिथि पर चुनाव ना करवा कर 27 अप्रैल को गुपचुप तरीके से चुनाव करवाया जा रहा था.
इसी बात को लेकर उसके समर्थकों के द्वारा पंचायत सचिव के साथ भी बदतमीजी किया गया था. वहीं दूसरे पक्ष से वार्ड पार्षद बाल्मीकि मिस्त्री तथा वार्ड सचिव प्रत्याशी बृजेश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को गांव में एक होनहार युवक की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत सचिव से बातचीत करके चुनाव को स्थगित कर दिया गया था.
उस दिन गांव में होने वाले अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर बरबीघा के विधायक सुदर्शन कुमार तक का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया था. वही इसके बाद जब 27 अप्रैल को पंचायत के सरकारी भवन में वार्ड नंबर 5 के सचिव पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. वार्ड पार्षद ने गांव के ही अरविंद कौशिक पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है. वार्ड पार्षद ने बताया कि सब लोगों के निर्णय के अनुसार 4 मई को चुनाव संपन्न होगा. चुनाव के दौरान फिर से कोई विघ्न पैदा ना हो इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया गया है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि पंचायत के सभी भागों में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो चुका है.वार्ड नंबर 5 में चुनाव के दौरान हुए झगड़े की जानकारी उन्हें भी मिली है.अगली निर्धारित तिथि को निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा.