*माउर गांव में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ हमला.गिरफ्तारी के दौरान एक आदमी के बेहोश होने के बाद उग्र हुए लोग*

Please Share On

Barbigha:बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर ग्राम में रविवार की मध्य रात्रि पोस्को एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस गाड़ी गांव में छोड़कर ही वहां से भाग खड़ी हुई.दरअसल यह मामला लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास से संबंधित मामला जुड़ा हुआ है. दरअसल शनिवार की मध्यरात्रि गांव की एक लड़की के साथ विजय पासवान के पुत्र 20 वर्षीय रोशन

कुमार के द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था. मामले को लेकर रविवार की सुबह लड़की के पिता ने बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया था.प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसी दिन पुलिस टीम आरोपी रौशन कुमार को पकड़ने के लिए रविवार की मध्य रात्रि छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान वहां से आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार आरोपी के भागने के बाद पुलिस उसके एक अन्य चचेरे भाई को पकड़कर थाने ला रही थी. विरोध करने पर पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया था. जिसके कारण वह बेहोश होकर गिर गया. काफी देर तक होश में नहीं आने के बाद ग्रामीणों ने उसे मरा हुआ समझ लिया और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों का उग्र रूप देखकर पुलिस को गाड़ी से भागने तक का मौका नहीं मिला और वह गाड़ी छोड़कर ही वहां से भाग निकली. घटना के बाद बेहोश युवक को इलाज के लिए बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद करीब 3 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद रात्रि में किसी तरह पुलिस गाड़ी को लेकर थाने पहुंचे. हालांकि इस मामले को लेकर बरबीघा के थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र से भी बातचीत की गई. लेकिन उनके द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नहीं देने के कारण मामला पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस द्वारा बयान देने के बाद ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है.



Please Share On