Shekhopur:-शेखोपुर सराय नगर पंचायत के बहीकट्ठा गांव में लाखों की लागत से बनने वाले सड़क का विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा रविवार को शिलान्यास किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री संपर्क योजना के तहत गाँव मे 24 लाख 61 हजार लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा.इस मौके पर कार्य आवंटित कंपनी एसकेटीपीएल के मालिक संजय गोप तथा विधायक का गांव के लोगों द्वारा फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया.स्वागत समारोह में चरुआवा पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार द्वारा अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र और बुके
देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि बैहकट्ठा गाँव तक जाने के लिए आजादी के बाद से ही अब तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ था.इस खबर को स्थानीय अखबारों और सोशल मीडिया पर प्रमुखता से भी चला गया था.जिस पर विधायक सुदर्शन कुमार ने संज्ञान लिया और बहुत कम समय में गांव में सड़क बनाने का रास्ता साफ कराते हुए इसका शिलान्यास भी कर दिया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में ग्रामीण सड़कों की हालत बहुत सुधर चुकी है.बिहार का अधिकांश गांव अब सीधे मुख्य सड़कों से जुड़ चुका है. सड़क का निर्माण होने से न केवल लोगों को सुविधाएं मिलने के साथ-साथ ग्रामीण लोगों का जीवन स्तर भी सुधर जाता है. इसके अलावा मजदूर दिवस होने के कारण गांव में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों मजदूरों को विधायक के द्वारा अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों का भारत देश के निर्माण में अहम योगदान रहा है.इस महती योगदान के लिए पूरा राष्ट्र श्रमिकों के प्रति आभारी है. उन्होंने आगे कहा कि मैं उन सभी श्रमिकों का शुक्रिया अदा करता हूँ,जो अपनी कड़ी मेहनत से देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं.शिलान्यास सह सम्मान समारोह में उनके साथ शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद रघुनंदन कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता देवेंद्र ठाकुर, युवा नेता संतोष कुमार शंकु, कोसरा मुखिया छोटू जी, ओनामा मुखिया अभिमन्यु कुमार, अंबारी मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम, उपप्रमुख धीरज कुमार, नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार,अक्षय यादव,भोला यादव,हरेराम यादव, उपेन्द्र रजक,श्रवन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.