पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने दो ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Please Share On

Sheikhpura: जिले भर में ओवरलोड बालू और गिट्टी ढोने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की कारवाई बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में शेखपुरा-शेखोपुर सराय रोड में भदेली मोड़ के पास पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने ओवरलोड गिट्टी लादकर जा रहे दो ट्रैक्टर को रंगे हाथ पकड़ लिया.

मौके से पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक की पहचान सदर प्रखंड शेखपुरा के कारे गांव निवासी मुकेश कुमार और नवादा जिला के काशीबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबीघा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में किया गया है. दोनों ट्रैक्टर और चालक को बरबीघा थाने के हवाले किया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक तथा ड्राइवर के खिलाफ अवैध ढुलाई का मुकदमा दर्ज किया गया है.



दोनों ट्रैक्टर के ऊपर लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जिले में अवैध ढुलाई का कारोबार चलाने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. गौरतलब हो कि जिले के सभी थानों के द्वारा ओवरलोड वाहन के खिलाफ पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस कप्तान के इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वाले मिट्टी और बालू माफियाओं की कमर टूट चुकी है.

Please Share On