Sheikhpura: जिले के टाउन थाना में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक नेताजी थाना में ही धरना पर बैठ गए. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ धक्का मुक्की की गई है. हालांकि थाना प्रभारी के काफी मान मनोव्वल के बाद नेताजी मान गए और धरना से उठे.
दरअसल ये पूरा वाक्या तब हुआ जब जिले के युवा सीपीआई नेता नीतीश कुमार गोलू एक महिला से जुड़े मामले को लेकर थाना पहुंचे थे. महिला ने कोरमा थाना के पुलिसकर्मियों पर ये आरोप लगाया था कि उनका केस थाना के द्वारा नहीं लिया जा रहा है. इसकी शिकायत लेकर टाउन थाना पहुंचे नीतीश कुमार गोलू के साथ थाना में धक्का मुक्की की गई. इसके बाद बड़े नेताजी को सूचना दी गई तो वो दल बल के साथ थाना पहुंचे. उन्होंने भी पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके साथ भी बदतमीजी की गई और उसके बाद वो थाना में ही धरना पर बैठ गए. हालांकि बाद में थाना प्रभारी के काफी समझाने बुझाने के बाद नेता प्रभात पांडे ने धरना को खत्म कर दिया.
आपको बता दें कि कोरमा थाना इलाके के बटौरा गांव की महिला रीता देवी ने मकेशर महतो पर आरोप लगाया कि मेरे घर में घुसकर मेरी साड़ी खींच रहा था और मेरी इज्जत लूटने का प्रयास कर रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो मकेशर महतो ने अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की. हालांकि बीच बचाव करने आई महिला की गोतनी और उसके बेटी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. इसी बात को लेकर महिला थाना पहुंची थी लेकिन थाना में उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी. जिसके बाद नेताजी ने टाउन थाना में इसको लेकर शिकायत की थी.