Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव की इस घटना ने सबको रूला दिया. इस बात की जानकारी देते हुए नीमी गांव निवासी राज किशोर पांडे, पिंटू रजक, राजीव रावत समेत अन्य ने बताया कि नीमी गांव निवासी सुधीर रावत की पत्नी की मौत शुक्रवार के दिन हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर रावत की पुत्री की शादी 8 मई को होनी थी. जिसके सारे विधि विधान की रश्म घर में चल रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि बीते 2 मई को तिलक फलदान की रस्म भी अदा हो गई जबकि 5 मई गुरुवार के दिन लग्न लिखाने का भी प्रक्रिया पूरा हो गया इसी बीच 6 मई शुक्रवार के दिन सुधीर रावत की बीमार चल रही पत्नी की मौत अचानक सुबह में हो गई और इस घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया.
वही दिल झकझोर देने वाले इस घटना से लोगों में कोहराम मच गया. लोगो के जुबान पर बस यही था कि प्रभु कम से कम बेटी की शादी तो होने देते. परिजनों ने बताया कि बीमार रहती हुई मां अपनी बेटी की विदाई को लेकर सारी तैयारियां कर रही थी और हरेक विधान में वह हिस्सा ले रही थी और अचानक मां की मौत हो जाना यह ह्रदय विदारक घटना है. जिससे परिजन में कोहराम मचा हुआ है.