Desk: 67वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन पीटी पेपर लीक मामले में बीपीएससी के सचिव जीउत कुमार ने पत्रकार से बातचीत के दौरान माना है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि आयोग को अलग अलग चैनल के माध्यम से वायरल प्रश्नपत्र की जानकारी मिली.
प्रश्न पत्र आयोग से वायरल नहीं हुआ है. टाइमिंग के मुताबिक परीक्षा केंद्र से यह वायरल हुआ है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के रडार पर कुछ जिले हैं. आयोग ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. जांच कमेटी 24 घंटे के अंदर मामले की जांच करेगी और उसकी रिपोर्ट के बाद परीक्षा रद्द करने पर निर्णय लिया जाएगा.
सचिव जीउत कुमार ने कहा कि आयोग की जांच टीम के अलावा स्वतंत्र जांच एजेंसी से भी इसकी जांच करा सकते हैं. आयोग इस सच्चाई से कैसे मुंह मोड़ सकता है कि प्रश्नपत्र लीक हुआ है. किसी को अनुचित रूप से लाभ मिला होगा तो परीक्षा रद्द होगी. आयोग के द्वारा कई जिलों के डीएम से संपर्क साधा गया है.