Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के इतिहास में 8 मई 2022 के रविवार के दिन को हमेशा के लिए ब्लैक संडे के नाम से जाना जाएगा. दरअसल इस दो चिकित्सक सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों की आकस्मिक मृत्यु हो गई. शेखपुरा जिले की मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी ने भी रविवार की रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिलेबासी अलग-अलग घटनाओं में हुए कई लोगों की मौत के सदमे से अभी तक उबरे भी नहीं थे कि इस
घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. डॉ बरखा सोलंकी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की खबरें शेखपुरा जिले में हरेक लोगों के जुबान पर घूम रही है.हालांकि आत्महत्या किस कारण से किया है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. जिले के पूर्व सिविल सर्जन तथा रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा के वरिष्ठ सदस्य डॉ मृगेंद्र सिंह की पुत्री ने बहुत कम समय में एक अलग मुकाम हासिल किया था. निजी क्लीनिक के साथ-साथ सदर अस्पताल शेखपुरा में तैनात डॉ बरखा सोलंकी ने अनगिनत जगह निशुल्क शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई थी. यही नहीं सदर अस्पताल में भी उनके द्वारा शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन किया जाता था. डॉ बरखा सोलंकी के आकस्मिक निधन पर सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, डॉ अशोक कुमार, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, सहित जिले भर के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.