*युवाम इंडिया फाउंडेशन के द्वारा शेखपुरा जिले के दो युवाओं को दिया गया बिहार प्रतिभा सम्मान*

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा के दो होनहार युवाओं को युवाम इंडिया फाउंडेशन के द्वारा बिहार प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. इनमें से शेखपुरा जिले के चर्चित The Quick Point नामक संस्थान के मालिक तथा युवा उद्यमी शिव शंकर कुमार और मिक्स मार्शल आर्ट के संचालक राजकुमार को सम्मानित किया गया. पटना के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार भर के प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित करने का काम किया गया. इसका आयोजन युवाम इंडिया फाउंडेशन

तथा बिहार के दो चर्चित युवा सह मगधी बॉयज के संचालक युगल किशोर भारती के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इतिहासकार तथा पांच बार के गोल्ड मेडलिस्ट शिक्षक के गुरु रहमान सर शामिल हुए. गौरतलब हो कि महज कुछ कुछ दहीवाड़ा के साथ घर घर पहुंचाने का बिजनेस शुरू करने वाले शिव शंकर कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज उनका दहीबाड़ा के साथ साथ मटका दही खाने के लिए आम से लेकर खास लोग तरसते हैं. चाहे वह बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह हो यह बरबीघा के सड़क के किनारे दुकान चलाने वाले एक आम दुकानदार सभी के बीच शिव शंकर जी का दहीवाड़ा और मटका दही को माना जाता है काफी असरदार. गिरिराज सिंह तो अब जब भी बरबीघा से गुजरते है, शिव शंकर जी का दही वाड़ा और मटका दही का स्वाद लिए बगैर जाते ही नहीं है. चिराग पासवान, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय सहित बिहार के कई बड़ी हस्तियों ने उनके दही बड़ा और मटका दही का स्वाद लिया है. बरबीघा में अब कोई भी आयोजन उनके दहीबड़ा और मटका दही के बिना अधूरा लगता है.वही  दूसरी तरफ बरबीघा का ही होनहार युवा मिक्स मार्शल आर्ट के शहंशाह राजकुमार भी लोगों को मार्शल आर्ट का हुनर से सिखाकर आत्मरक्षा के लिए एक हथियार देने का काम कर रहे हैं. राजकुमार ने बताया कि मिक्स मार्शल आर्ट एक ऐसी कला है जिसे सिखकर लोग खुद को फिजिकली काफी मजबूत बना सकते हैं. इन दोनों युवाओं को जिले रास्ते में भी बधाई दी है.



Please Share On