ढाई फुट के अजीम ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, रात में नींद नहीं आती शादी करवाइए और मेरी दुआ लीजिए

Please Share On

Desk: उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना के रहने वाले 2 फुट 6 इंच हाइट वाले अजीम मंसूरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपनी शादी करवाने की गुहार लगाई है. अजीम का कहना है कि पिछले साल 9 मार्च 2021 को उसकी सगाई हापुड़ की रहने वाली एक लड़की से हुई थी और मेरी होने वाली दुल्हन भी मेरी ही जितनी हाइट की है. लड़की वाले शादी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन मेरे माता-पिता अभी मेरी शादी नहीं करवाना चाहते हैं. उनका कहना है कि हम तीनों भाइयों का ब्याह एक साथ होगा.

वहीं, गुरुवार को अजीम हाथ में पोस्टर लेकर एसएचओ के पास पहुंचा और कहा कि मेरी शादी करा दो, मेरी दुआएं ले लो.  मेरे घरवाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. जिससे मेरी शादी होनी है वो हापुड़ की रहने वाली है और बी.कॉम कर रही है. कैराना के एसएचओ ने उसकी लिखी हुई चिट्ठी लेकर आश्वास दिया कि जल्द ही तुम्हारी शादी कराएंगे.



अजीम का कहना है, ‘मुझे शादी करने की बड़ी तमन्ना है. मुझे रात में नींद नहीं आती. कोई नहीं जानता मैं कितना परेशान हूं, अपने जीवनसाथी के लिए. मेरे भाइयों का ब्याह होता रहेगा, पहले मेरा करा दो. मेरे मां-बाप गलती कर रहे हैं कि वो मेरी शादी नहीं करा रहे हैं. रमजान भी चले गए और मैं  इतिकाफ में भी बैठा था रो-रोकर दुआ भी मांगी थी. मेरे मां-बाप ने कहा था कि ईद पर मेरी शादी होगी. अब तो ईद भी चली गई. पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से भी अपनी शादी की सिफारिश लगाई थी, लेकिन मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.’

इससे पहले 28 साल के अजीम मंसूरी ने महिला थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से भी अपनी शादी की गुहार लगाई थी. अजीम मंसूरी के दादा हाजी सलीम मंसूरी का कहना है कि अगस्त में एक साथ तीनों भाइयों की शादी होगी. दादा हाजी सलीम मंसूरी ने बताया कि लड़की पक्ष उनके पास आया था वह तैयार है. अजीम के दोनों छोटे भाइयों की भी सगाई हो रखी है. तीनों भाइयों की एक साथ शादी कराई जाएगी.

Please Share On