सड़क दुर्घटना में घायल दो बाइक सवार की इलाज के दौरान हो गई मौत

Please Share On

Sheikhpura: जिले में अलग-अलग जगह सड़क दुर्घटनाओं में कुछ दिन पूर्व घायल हुए दो बाइक सवार की भी मृत्यु हो गई. गौरतलब हो कि सदर प्रखंड के मंदना गांव निवासी अवधेश मांझी को टाटी पुल के पास बाइक से घर लौटते समय अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया था. गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अवधेश मांझी को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था.

पावापुरी में भी इलाज के दौरान जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब उसे वहां से पटना के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया. लेकिन पैसों के अभाव में रविवार की देर संध्या उसकी मृत्यु हो गई. मृतक को दो बेटा और तीन बेटियां हैं. परिवार को कमाकर खिलाने वाला इकलौता सहारा छिन जाने के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वही युवक की मौत की खबर सुनकर सिकंदरा के विधायक प्रफुल मांझी सोमवार को उसके घर पर पहुंचे और हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया.



इस मौके पर जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशर्फी मांझी धर्मेंद्र मांझी, अरविंद मांझी, सुरेंद्र मांझी आदि लोग उपस्थित रहे. वही दूसरी घटना 10 मई को बरबीघा शेखपुरा रोड में मिर्जापुर गांव के पास संध्या 8:00 बजे घटी थी. इस घटना में भी बाइक से घर लौट रहे बरबीघा प्रखंड के मुसापुरपुर गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र नीतीश कुमार को ट्रक ने रौंद दिया था. बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी हायर सेंटर रेफर किया गया था. परिवार वाले उसका इलाज बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में करवा रहे थे. लेकिन रविवार को दोपहर में ही उसकी भी मृत्यु हो गई. नीतीश कुमार के निधन के बाद उसके दूधमुहे बच्चे के सिर से पिता का साया भी उठ गया. नीतीश कुमार एक भूसा व्यापारी था,वह क्षेत्र में घूम घूम कर भूसा की खरीद बिक्री का काम करता था. घटना के दिन भी वह एक पिकअप भान पर भूसा लाद कर उसका मिर्जापुर के पास स्थित धर्म कांटा पर बजन करवाने के बाद वापस घर लौट रहा था. उसी समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रॉन्ग साइड में जाकर उसे रौंद दिया था. घटना के बाद दोनों ही परिवार में हो मातम पसरा हुआ है.

Please Share On