मनरेगा में मृत महिला के नाम पर कैश निकाल रहा था शख्स, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत अंतर्गत डीह गांव में मनरेगा योजना में मृत महिला के नाम पर पैसा निकासी मामले में पुलिस ने एक और युवक को गिरफ्तार कर लिया. केवटी ओपी  थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के घोषवरी थाना क्षेत्र से आरोपी तथा सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

मामले को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस सीएसपी के जरिए अवैध रूप से मृत महिला के नाम पर पैसे की निकासी होती थी, उसके मुख्य संचालक विशेश्वर महतो के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया.



गौरतलब हो कि गांव के ही एक व्यक्ति के शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा मनरेगा में हुए घोटाले कर जांच पड़ताल करवाया गया था. जिसमें तीन वर्षों तक लगातार गांव की दो मृत महिला फुलिया देवी और कोसमा देवी के नाम पर अवैध रूप से पैसा निकासी का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में तत्कालीन मुखिया पंकज कुमार, पंचायत रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार वार्ड सदस्य तथा मनरेगा मेट सहित 25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले में अभी तक कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि इसका मुख्य आरोपी मुखिया पंकज कुमार सहित कई अन्य मास्टरमाइंड अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं इस मामले में लगातार हो रही गिरफ्तारी से और कई वीआईपी लोगों की गर्दन पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है.

Please Share On