Desk: हरियाणा में सोनीपत के गांव बजाना खुर्द में आठ साल की मासूम तमन्ना की उसके पिता जगन्ना ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में तमन्ना की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जगन्ना को अदालत में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.
14 मई को पालतू मुर्गियों को समय पर पानी और दाना नहीं डालने से जगन्ना नाराज था. गुस्से में आकर उसने 8 साल की मासूम बेटी को रस्सियों से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर दी. आरोपी ने मासूम की इतनी पिटाई कर दी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्ची के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले थे. बच्ची की मां की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक बच्ची का एक भाई और एक बहन है. वारदात की सूचना मिलने के बाद गन्नौर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया था. अब पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता जगन्ना को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को जगन्ना को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सोनीपत के खूबडू चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह ने बताया कि बजाना खुर्द गांव में तमन्ना की उसके पिता जगन्ना ने रस्सियों से बांध कर पिटाई की थी. इसमें उस बच्ची की जान चली गई थी. जगन्ना ने पूछताछ में बताया कि ऐसा उसने बस इसलिए किया, क्योंकि वह मुर्गियों को पानी और दाना नहीं देने से नाराज था.