Sheikhpura: रुपयों की खातिर पुत्री के ससुरालवालों पर जूठा मुकदमा करने और फिर सुलह के नाम पर रुपयों की उगाही का एक सनसनीखेज मामला मंगलवार को शेखपुरा न्यायालय में देखने को मिला. इस बात का भंडाफोड़ ना हो जाए इसको लेकर पिता द्वारा अपनी सगी पुत्री को पागलपन ठीक होने के नाम पर गलत दवाई भी बरसों तक देने की बात सामने आई है.
एक पिता की इस घिनौनी करतूत का खुलासा खुद पुत्री ने ही कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज के समक्ष कर दिया. दरअसल यह मामला नालंदा जिले के कतरीसराय के रहने वाले संजय कुमार गुप्ता से जुड़ा हुआ है. पहले उसने अपनी पुत्री स्नेहा की शादी 5 वर्ष पूर्व पटना जिला के बाढ़ के मच्छरहट्टा निवासी दीपक कुमार के साथ किया था. दीपक कुमार से उसे एक पुत्री भी है. कुछ दिन बाद विवाहिता के पिता ने दीपक कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया और रुपया लेकर बाद में उससे सुलह कर लिया. उसके बाद अपनी पुत्री की दूसरी शादी पहले पति से बिना तलाक लिए हुए बरबीघा बाजार के मोहल्लापर स्थित दिलीप कुमार के साथ करवा दी. दिलीप कुमार रेलवे में बाणिज्य लिपिक पद पर गुमला में कार्यरत है.
अब स्नेहा के पिता ने पुन उसके दूसरे पति दिलीप कुमार के खिलाफ भी प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया और उससे मुकदमा उठाने के लिए पैसों का मोल जोल शुरु कर दिया. इस बीच विवाहिता के दूसरे पति दिलीप कुमार ने जिला परिवार न्यायालय में पत्नी को प्राप्त करने और साथ रखने के संबंध में एक वाद दायर किया. इस मामले को लेकर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मो हमसुद्दीन अंसारी ने विवाहिता और उसके पति को आमने-सामने बैठाकर पूरे वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान विवाहिता और उसके दूसरे पति दिलीप कुमार ने सारी बातें न्यायाधीश के समक्ष रखी. विवाहिता ने बताया कि उसे अपने पति के खिलाफ किए गए मुकदमे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
बाद में न्यायालय ने दोनों को साथ रहने की सलाह देते हुए मुकदमे की सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित की है. इस बीच विवाहिता स्नेहा अपने दूसरे पति दिलीप कुमार के साथ ससुराल चली गई. पिता की करतूत सामने आने के बाद विवाहिता और असहज महसूस करते हुए अपने दूसरे पति के साथ आगे का जीवन निर्वाह करने को लेकर न्यायालय के समक्ष शपथ भी दायर किया है. अपने जिगर के टुकड़े संतान के जीवन को रुपया लेकर खिलवाड़ करने वाले पिता के इस करतूत की चर्चा सरेआम होने के बाद लोगों ने थू थू करना शुरू कर दिया है.