Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव की एक महिला ने अपने पड़ोसियों के ऊपर पति को गायब कर देने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में रंजीत पासवान, अजय पासवान तथा विजय पासवान नामक व्यक्ति को नामजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
घटना के संबंध में पीड़िता ममता देवी ने बताया कि उसका पति मल्लू पासवान मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर है. इसी का फायदा उठाकर विजय पासवान ने 11 मई को बहला फुसलाकर उसे कोर्ट ले जाकर गलत तरीके से अपने पत्नी के नाम से मेरे घर का रजिस्ट्री करवा लिया. जमीन रजिस्ट्री करवाने की बात महिला को उस समय पता लगा जब सोमवार को पड़ोसियों ने उसे घर खाली करने का आदेश दिया. पड़ोसियों ने रजिस्ट्री का कागज दिखाते हुए घर खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. महिला ने बताया कि उसे पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. घर खाली करवाने के बाद वह बच्चों समेत सड़क पर आ जाएगी. इसके अलावा महिला ने बताया कि पहले उसे लग रहा था कि उसका पति भटक कर कहीं इधर उधर चला गया है. लेकिन अब ऐसा प्रतीत हो रहा कि पड़ोसियों ने जमीन रजिस्ट्री करवाने के बाद उसके पति की हत्या करके लाश को गायब कर दिया है.
सोमवार को रोती बिलखती बरबीघा थाना पहुंची महिला ने थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर उसके पड़ोसियों को थाने में तलब किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस द्वारा हर संभव कार्रवाई महिला के हित में किया जाएगा. महिला ने एक डिसमिल में बने घर का मोटेशन रोकने के लिए अंचलाधिकारी को भी आवेदन दिया है. अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि तत्काल महिला के आवेदन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित मौजा के कर्मचारी को आदेश दे दिया गया है. वहीं पुलिस भी महिला के गायब पति के बारे में पता लगाने में जुट गई है. घटना के बाद महिला का रो-रोकर बुरा हाल है.